भाजपाई फैला रहे कोरोना संक्रमण: दीपक


हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि मोदी सरकार के एक साल पुरा होने पर भाजपा हाई कमान के दिशा निर्देश के तहत समस्त भाजपा कार्यताओ ने कोरोना संकटकाल के दौरान घर- घर में जाकर सरकार की उपलब्धियों के पर्चे बाँट कर स्वयं व प्रदेश की जनता के लिये संकट पैदा कर दिया। सरकार को इस घड़ी मे भी चुनाव ही चुनाव दिख रहा है जबकि सरकार को ऐसे मे जनता के साँथ खड़ा रहना चाहिये । जारी विज्ञप्ति में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा को उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना आंकड़ों का नया कीर्तिमान छू लेने के लिए बधाई दी। भाजपा देख रही है कि किस कदर  कोरोना का संक्रमण फैल रहा है फिर भी सत्ता में मदमस्त भाजपाई कोरोना के संक्रमण को फैलाने में पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद काबीना मंत्री मदन कौशिक, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने समूचे जिले में भ्रमण कर इस महामारी को फैलाने का काम किया। सब कुछ जानते हुए भी भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने समूचे कुमाऊं का भ्रमण कर पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। ऐसे गंभीर समय में दशरथ का अभिनय कर अपने को दशरथ समझ बैठे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूरे चुनावी अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर चुनावी बाणों से हमला करने से बाज नहीं आ रहे। इससे पता चलता है कि भाजपा कोरोना संकट से जूझने में कितनी गंभीर है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ चुनावी एजेंडे में चल रही है। ऐसा लग रहा है मानों जैसे भाजपा को उत्तराखंड की जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यहां अपने घर को सैनिटाइज कर देहरादून को भाग गए हैं। उन्हें भी क्वारंटाइन करना जरूरी है। देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बयानबाजी कर अपनी गलतियों को छुपा रहे हैं। पूरे कुमाऊं में भाजपा कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण की जद में हैं। भाजपा नेताओं को कोरोना संक्रमण फैलने की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने गौलापार भीमताल समेत पूरे कुमाऊं में पौधारोपण और बैठकों का कार्यक्रम किया। मैं सभी जिलों के जिलाधिकारियों से मांग करता हूं कि भाजपा नेताओं की जाँच कर उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन कर उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तथा एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के प्रवधानो के अंतर्गत कार्यवाही करें। धारा 144 लागू होने के बावजूद जो भाजपा पदाधिकारियों ने उलघन कर राजनैतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत दर्ज एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने साथ ही सभी कोरोना संक्रमितो मय भाजपा के संक्रमित पदाधिकारियों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना भी की है।