भाजपा की वर्चुअल रैली का समापन


हल्द्वानी।  भारतीय जनता पार्टी की पूर्व से चल रही वर्चुअल रैली का समापन हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने भीमताल रैली संयोजक गोविन्द सिंह बिष्ट, सह संयोजक रघुवर दत्त जोशी, लालकुंआ रैली संयोजक विधायक नवीन दुम्का, सह संयोजक दिनेश खुल्बे, रामनगर रैली संयोजक दिवान सिंह बिष्ट, सह संयोजक हरीश बेलवाल, सोशल मीडिया व सभी पदाधिकारीयों का सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया। आज नैनीताल जिले में 3 रैली सम्पन्न हुई। जिसमें रामनगर में केन्द्रीय मंत्री डा0 रमेश पोखरिया निशंक ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए धारा 370 व 35ए, तीन तलाक, गरीबों को मुफ्त राशन आदि विषय के बारे में जानकारी दी। लालकुंआ में भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए जनसंघ के संस्थापक, महान स्वतंत्रता सेनानी डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि कैसे देश को एकजुटता में लाने के लिए किये गये प्रावधान को जनता के बीच पहुंचाया जाये। भीमताल में हरक सिंह रावत ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में चल रही सरकार ने गरीबों, किसानों के हित के लिए अनेक कार्य किये। जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर हरेला पर्व तक चल रहे वृक्षा रोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मण्डलों, मोर्चो से वृक्ष लगाने व वृक्षों को बचाने के लिए आवाहन किया।