हल्द्वानी। कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन पर कोरोना महामारी से निपटने में लापरवाही करने का आरोप लगाया है । इस संबध में आज राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर कहा गया है कि सरकार और उसके नुमांनदे इस मामले में कतई गंभीर नहीं है। कांग्रेस नेता आज नगर मजिस्ट्रेट से मिले। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है साथ ही वर्षा ऋतु के चलते डेंगू का संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका बढ़ गई है। एक तरफ जहां राज्य सरकार के पास कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त टेस्टिंग किट नहीं है न ही कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था है। ऐसे में यदि महामारी अपनी रफ्तार पकड़ती है तो राज्य सरकार कैसे इसका प्रबंधन करेगी, यह अत्यंत ही विचारणीय प्रश्न है। राज्य सरकार व उनके नुमाइंदे कोरोना से निपटने को गंभीर नहीं हैं ।
विदित हो कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के मंत्री गण वह भाजपा के
शीर्ष पदाधिकारी चुनावी लालसा सिद्ध करने के लिए विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक आयोजन कर रहे हैं। सरकार के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा
है । भाजपा के शीर्ष पद पर आसीन पदाधिकारी जोकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
उनके द्वारा विभिन्न सभाओं के माध्यम से संक्रमण फैलाने का काम किया है जिला प्रशासन सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रहा है। प्रशासन के पास
आमजन के लिए अलग नियम व भाजपा व भाजपा से जुड़े लोगों के लिए अलग नियम है। प्रशासन द्वारा कोरोना से आमजन का उत्पीड़न हो रहा है। शनिवार को दूध मुहे बच्चे व 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को देर रात्रि उठाकर बागजाला सेंटर में भर्ती करा दिया जहां बच्चे व बुजुर्ग महिला को पानी तक नसीब नहीं हुआ। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, रमेश काण्डपाल वरुण भाकुनी ,सय्यद वसीम अली आदि शामिल थे।
भाजपा की हाथ की कठपुतली बना जिला प्रशासन