बच्चों से कुकर्म करने आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

हल्द्वानी। बच्चों को पैसों का लालच देकर उनके साथ कुकर्म करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबौचा है। आरोपी ने पुलिस।पूछताछ में चार नाबालिक बच्चों के साथ कुकर्म करने की बात कबूली है। पुलिस ने रविवार आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। इधर पुलिस ने पीड़ित बच्चों के निशानदेही के आधार पर दूसरे पीड़ितों की तलाश शुरू कर दी है। एसओ बनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग देहरादून की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। क्षेत्र में लोगों से पूछताछ की गई मगर लोक लज्जा से वे बोल नहीं पा रहे थे। आखिरकार जब परिजनों ने बताना शुरू किया तो बच्चों की निशानदेही पर चार पीड़ित बच्चे मिल गये। तलाश की गई तो आरोपी परवेज (40) निवासी लाइन नम्बर 17 शनिवार रात घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने भी बच्चों से कुकर्म की बात कबूली है। उसके फोन से बच्चों को लालच देकर बरगलाने की ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को मिल गई है। आरोपी सिडकुल की एक कंपनी में मैकेनिक है। आरोपी की अब तक शादी नहीं हुई है। आरोपी लम्बे समय से बच्चों से ऐसी हरकतें कर रहा है। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 24 निवासी ने सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।