बच्चों की आपत्तिजनक क्लिप पोस्ट करने वाला पुलिस ने धरा

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने लाइन नम्बर-18 आजाद नगर निवासी युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर बच्चों की आपत्तिजनक क्लिप पोस्ट और शेयर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक बीती 2 जनवरी 2020 को आरोपी ने फेसबुक पर बच्चों को चित्रित करती अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री फेसबुक पर पोस्ट और शेयर की थी। पुलिस की सोशल मीडिया कंटेंट पर नजर रखने वाली सर्विलांस टीम ने पड़ताल की तो आरोपी की लोकेशन बनभूलपुरा की पाई गई। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने आरोपी की पहचान दिलशाद अंसारी पुत्र अलीमुद्दीन निवासी लाइन-18 आजार नगर के तौर पर की। एसओ ने बताया कि मंगलवार को आरोपी दिलशाद (25) के खिलाफ धारा 67बी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि यह जनपद नैनीताल में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का पहला मुकदमा है। सर्विलांस के जरिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। ऐसा कोई भी कंटेंट पाए जाने पर छानबीन कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी।