बच्चो से कुकर्म करने वाले पर किया पुलिस ने मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। मासूम बच्चों को पैसों का लालच देकर उनके साथ कुकर्म करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने  सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग देहरादून की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की उम्र 18 वर्ष से कम बताई जा रही है।

बनभूलपुरा एसओ सुशील कुमार ने बताया कि मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद रईस निवासी वार्ड नम्बर 24 निकट बुध बाजार ने सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर बताया था कि बनभूलपुरा क्षेत्र का एक किशोर सफदर के बगीचे में ले जाकर दो बच्चों को पैसा देकर कुकर्म करता है। इसके बाद बच्चों से यह बात किसी अन्य को बताने पर उनके घरवालों को मारने की धमकी देता है। एसओ ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जाएगी, दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।