हल्द्वानी। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर हल्द्वानी में लॉकडाउन का शनिवार को पूरा असर देखने को मिला। पहले दिन लॉकडाउन को सफल बनाने में सप्ताहिक बंदी भी काफी मददगार साबित हुई। बाजार में दवाई की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहीं। शनिवार को नगर के सभी बाजार सुबह से ही बंद रहे। इस दौरान पटेल चौक, बर्तन बाजार, साहूकारा लाइन, मटर गली, न्यू मार्केट, मीरा मार्ग, सदर बाजार, कारखाना बाजार, मंगल पड़ाव समेत नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली रोड, नवाबी रोड, नहर कवरिंग रोड आदि सभी स्थानों में दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहीं। हालांकि गली-मोहल्लों में परचून की दुकानें खुली रहीं। वहीं इस दौरान दवा और शराब की दुकानें खुली रहीं। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, देवभूमि व्यापार मंडल, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तथा प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल समेत सभी व्यापारी संगठनों ने लॉकडाउन का स्वागत करते हुए अपना समर्थन भी दिया।
असरदार रहा हल्द्वानी में लॉकडाउन का पहला दिन