हल्द्वानी। अंजना वेलफेयर सोसाइटी समिति एक सात दिवसीय 21 घंटे का कार्यक्रम आयोजित कर रही है इस कार्यक्रम में देश विदेश से काफी बडे-बड़े संगीत जगत के लोग जुड़े हैं, जो अंजना वेलफेयर सोसाइटी समिति के होने वाले इस कार्यक्रम में अपने कुछ अनुभव, कुछ कला जगत के गूढ़ रहस्य और साथ ही साथ ट्रेनिंग भी देंगे। अंजना वेलफेयर सोसाइटी समिति ने आराधना नाम से यह ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया है जिसका लक्ष्य है कि वह ज्यादा से ज्यादा कलाकारों के अंदर सुंदर कलात्मक गुण विकसित करा पाए और इस कोविड-19 के भयावह समय के लिए उनको हिम्मत साहस से कैसे आगे बढ़ना है इस कला जगत में यह मार्गदर्शन मिल पाए। सोसाइटी समिति की सेक्रेटरी कथक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ ने योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट मीडिया कार्यालय हल्द्वानी में बातचीत के दौरान बताया कि इसमें आवेदन करना कलाकारों के लिए बहुत ही सरल है। उन्हें फेसबुक पेज पर या ईमेल आईडी पर अपनी क्लासेज के लिए जो की पूरी तरह से निशुल्क है उस पर रजिस्टर्ड करना है और 7 दिन के लिए म्यूजिक और मोटिवेशनल कार्यक्रम सुचारू रूप से चालू रहेगा। इस कार्यक्रम में संगीत जगत के बड़े-बड़े नाम जैसे भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड कथक गुरु श्रीमती गीतांजलि लाल, मोहित लालवानी बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर एवं भारतीय शास्त्रीय गायक अविनाश कुमार जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं देश विदेश में परफॉर्मिंग कलाकार है। रितिका पांडे राष्ट्रपति अवॉर्डी एवं इंडियन आईडल फेम फतेह अली खान अंतर्राष्ट्रीय सितार वादक और भी कई सितारे संगीत जगत के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़े हैं। फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्की योगी ने बताया कि प्रसिद्ध नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ एवं संस्था द्वारा भारत में बहुत अच्छा सराहनीय कार्य कर रही है। संस्था के अध्यक्ष मनीष कुलश्रेष्ठ ने यह बताया कि हम इस प्लेटफार्म को वर्ल्ड वाइड जोड़ रहे हैं या 21 घंटे का कार्यक्रम जो भी कलाकार आराधना से जुड़ेंगे उन्हें अपने काफी हितकर लगेगा और ऐसे कलाकार जो इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और प्रतिभा को विकसित करते हैं उन्हें हम अपने भविष्य में होने वाले सभी कार्यक्रमों से जोड़ने की कोशिश करेंगे और उनको एक मंच दे सकें यह भी हमारी कोशिश रहेगी। यह कार्यक्रम 10 जुलाई से शुरू होगा और इसके रजिस्ट्रेशन जो की पूर्णता फ्री है आप अंजना वेलफेयर सोसाइटी की वेबसाइट या फेसबुक पेज पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकते हैं। यह कार्यक्रम संस्कार भारती और कुछ सेटेलाइट चैनल पर भी लाइव होगा।
अंजना वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम 10 जुलाई से होगें शुरू