हल्द्वानी। महिला अस्पताल में आशाओ के प्रवेश पर रोक के निर्णय का विरोध का आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने विरोध किया है। संगठन की नगर अध्यक्ष रिंकी जोशी ने कहा कि आशाओं को अस्पताल में प्रवेश से रोकने का निर्णय गलत है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि आशाएं अस्पताल शौक से नहीं आ रही हैं, बल्कि वह गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाती हैं। मातृ शिशु सुरक्षा, टीकाकरण सहित कई अन्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी उनके पास है, इसलिए आशाओं को अस्पताल के भीतर प्रवेश से रोकने का निर्णय पूरी तरह से गलत है। उल्लेखनीय है कि महिला अस्पताल में कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आशाओं के अस्पताल के मुख्य भवन के भीतर प्रवेश न करने को कहा गया है।
आशाओं को अस्पताल में प्रवेश पर रोक का विरोध हुआ तेज