बागेश्वर । आम जनता की समस्या का समाधान उन्हीं के द्वार पर करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम खोलाखेत में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा 08 शिकायतें दर्ज कराते हुए क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिसमें क्षेत्रीय जनता का कहना था कि क्षेत्र में 02 न्याय पंचायत है जिसके अन्तर्गत 10 हजार से भी ज्यादा की जनसंख्या है, फिर भी क्षेत्र में कोई एलोपैथिक चिकित्सालय नहीं है जिसके लिए क्षेत्रीय जनता ने क्षेत्र में एलोपैथिक चिकित्सालय खोलने की माॅग की। क्षेत्रवासियों ने यह भी अवगत कराया है कि गाॅव में पशु सेवा केन्द्र संचालित है किन्तु चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं है जिसमें ग्रामीणों द्वारा चिकित्सक की तैनाती की माॅग की। ग्राम पंचायत खोलाखेत में कन्या जूनियर हाईस्कूल की छत क्षतिग्रस्त है जिसको ग्रामीणों द्वारा छत की मरम्मत करने की माॅग की जिस पर उप जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये है कि जूनियर हाईस्कूल की छत के मरम्मत कार्य हेतु आंगणन तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि छत की मरम्मत के कार्य हेतु धनराषि स्वीकृत करायी जा सके। इसके अलावा मोहन सिंह ने राशन कार्ड में बच्चों के नाम दर्ज कराने की माॅग की। ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया कि आंगनबाड़ी केन्द्र नयाल में बच्चें नहीं है तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायका को प्राईमरी पाठशाला खोलाखेत में बच्चों को पढाने की माॅग की तथा सिमतोली में 7-8 दिन से ट्रांसफार्मर फूका हुआ है जिसे बदलने की माॅग की। क्षेत्रीय जनता ने यह भी अवगत कराया कि जिला पंचायत से बनाये गये मार्ग खोलाखेत को पीडब्लूडी को हस्तांतरण करने की माॅग की। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्रीय जनता द्वारा जो भी समस्यायें दर्ज करायी गयी है उनको सभी अधिकारी प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रीय जनता को सरकार जनता के द्वार आयोजित कार्यक्रम लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन शिकायतों का जिला स्तर एवं शासन के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसी आधार पर पत्रालेख तैयार किया जाय, ताकि क्षेत्रीय जनता के समस्या का समाधान किया जा सके। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास, वन विभाग, बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित प्रधान ग्राम पंचायत खोलाखेत, क्षेत्र पंचायत सदस्य नयाल सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।
आम जनता की समस्या का समाधान अब उन्हीं के द्वार