आम आदमी पार्टी प्रदेश के नागरिकों को दिलाएगी उनका अधिकार : मोहनिया




नैनीताल/सातताल। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया  के कुमाऊँ क्षेत्र के प्रथम आगमन पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया एवं नव-नियुक्त विधानसभा प्रभारियों के साथ बूथ स्तरीय संगठन निर्माण की वर्तमान स्थिति और आगे की कार्य-योजना पर चर्चा की गयी, जिसमें जिला नैनीताल के कार्यकर्ताओं के साथ सातताल स्थित होटल में कई नये चेहरों जिसमें अधिवक्ताओं,  छात्र नेताओं समेत सैंकड़ो लोगों को पार्टी की सदयस्ता दिलाई गयी तथा कुछ पुराने लोगों की घर वापसी की गयी, वहीं नैनीताल एवं भीमताल विधान सभाओं के प्रभारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर वार्ता की एवं रणनीति तय की गयी। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने विधानसभा प्रभारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रदेश के अंतिम आम आदमी के पास जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की नीतियों को पहुँचाना है,  लोगों का भरोसा पार्टी के प्रति बढ़ाना है, अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना है,  जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से विजय हासिल करे। उपरोक्त कार्यक्रम में घर वापसी करने वालों में देवेंद्र लाल, महेश चंद्र आर्य, श्रीकांत घिल्डियाल,  आरसी पंत, विपिन सैनी, बीपी लोहनी, अधिवक्ता वर्ग से उच्च न्यायालय बार एसो. के पूर्व महासचिव विनोद तिवारी के साथ जीसी कांडपाल, महेश चंद्र भट्ट, सुनील उपाध्याय, आसिफ अली ने तथा सामाजिक कार्यकर्ता  सुरेश चंद्र पंत, राकेश शर्मा ने एवं छात्र नेता संजय कुमार, गौरव कुमार, भवाली से पत्रकार धीरेन्द्र साह, ट्रेवल एजेंसी संचालक बब्लू कुमार, शुभम कुमार, मेहरागांव से नवीन चंद्र पडालनी, पांडे गांव से दिनेश चंद्र पांडे, महेंद्र सिंह, भीमताल से कृष्ण चंद्र उनियाल, भूमियाधार से संजय कुमार समेत दर्जनों लोगों ने प्रदेश प्रभारी के हाथों से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी ने सदसयता लेकर पार्टी में निष्ठा व लगन से कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन डीएस कोटलिया ने किया, उपरोक्त बैठक में प्रदेश प्रभारी व विधायक दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, मंडल
अध्यक्ष अमित जोशी, केंद्रीय समन्वयक  जितेंद्र फुलारा, भीमताल विधानसभा प्रभारी संदीप भटनागर, नैनीताल विधानसभा सह-प्रभारी, डीएस नेगी नैनीताल नगर अध्यक्ष शाकिर अली, नैनीताल विधानसभा मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन, भवाली नगर अध्यक्ष व सभासद मुकेश कुमार, बेतालघाट अध्यक्ष गोधन सिंह, देवेंद्र आर्या,  प्रकाश चंद्र पांडे,  देवेंद्र लाल, उमेश तिवारी, गिरीश आर्य,  प्रताप सिंह पडियार, आरसी पंत, जीसी कांडपाल, संजय कुमार, गौरव कुमार, नवीन, महेंद्र,  किशन भट्ट, जीतेन्द्र भट्ट भीमताल, विजय साह,  नईम भाई निम्मो नेगी जी,  पंत जी, समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।