हल्द्वानी। गुरुवार को आईजी कुमाऊं अजय रौतेला से देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल कर पदाधिकारियों ने मुलाकात कर सीपीयू पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने आईजी को बताया कि सीपीयू चेकिंग के नाम पर ट्रांसपोर्टरों को बेवजह परेशान कर रही है। जबकि लॉकडाउन से ट्रांसपोर्टर पहले से परेशान हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए आईजी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने ट्रांसपोर्टरों को चालान के नाम पर परेशान न करने की मांग की। कहा सीपीयू नगर के बाहर ट्रांसपोर्टरों के वाहनों को रोककर बेवजह परेशान न करें। लॉकडाउन में बाजार बंदी और वाहनों के आवागम बंद होने से ट्रांसपोर्टर वाहनों की किस्त तक नहीं निकाल पा रहे हैं। इसके बावजूद सीपीयू वाहनों का चालान कर एक और बोझ डाल रही है। इससे पूर्व व्यापारियों ने आईजी का स्वागत किया। इस दौरान राज कुमार केसरवानी, जगमोहन चिलवाल, महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा आदि थे। मालूम हो कि व्यापारी लंबे समय से सीपीयू और पुलिस के चालान काटने पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं।
आईजी साहब! आपकी सीपीयू कर रही है व्यापारियों का उत्पीड़न