हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि आज उत्तराखंड में नौकरशाही पूरी तरह से हावी है । सरकार प्रहार करते हुए कहा कि घोड़ा अपने घुड़सवार की अचछी तरह से है पहचान कल लेना है, फिर उसी के अनुसार काम को अंजाम देता है । उत्तराखंड में नौकरशाह घोड़ा के रूप में काम कर रहे हैं, वह घुड़सवार भाजपा मंत्री और विधायकों की कार्यक्षमता को समझते है। कटाक्ष करते हुए कहा कि कमजोर घुड़सवार को घोड़ा आगे चल कर दो लती मार के गिरा देता है। जब मंत्री और विधायको की इस सरकार में सुनवाई नही हो रही हो रही है तो ये सरकार आखिर किस काम की है। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष में होकर भी मुख्य सचिव से लेकर डीएम से भी काम करवा लेती हूं,मगर सत्ता में काबिज लोग नहीं करवा पा रहे हैं । उनकी कार्यक्षमता को दर्शाता है। कहा कि किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के मामले में अध्ययन करना जरूरी है ।
उत्तराखंड सरकार में नौकरशाही हावी: इंदिरा ह्रदयेश