हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने 4.5 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचने का दावा किया है। एसओ सुशील कुमार ने बताया शनि बाजार रोड से मोहम्मद वसीम पुत्र इकबाल अहमद उर्फ इकबाला निवासी उजालेश्वर मन्दिर उत्तर-उजाला स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा है। उन्होंने बताया आरोपी अपने पिता इकबाल अहमद के साथ मिलकर यह अवैध काम करता है, उसका पिता इकबाल अहमद पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। अभी आरोपी के पिता को भी वांछित किया गया है।
4.5 स्मैक के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर