29 सिपाही कोरोना की चपेट में, कोतवाल की रिपोर्ट आना बाकी
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के लालकुआं कोतवाली में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहाँ 29 पुलिस कर्मियों समेत 30 लोगो के कोरोना पॉजिटिव निकलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। जबकि अभी कोतवाली प्रभारी सहित नगर के कई गणमान्य लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। ऐतियात के तौर पर प्रशासन ने पूरे लालकुआ शहर को माइक्रो कंटेमेंट जोन घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआ से कोरोना जांच के लिए हल्द्वानी एसटीएच 96 लोगो के सैम्पल भेजे गए थे , इनमे से 23 की रिपोर्ट कल नेगेटिव आयी थी। आज बुधवार को 73 लोगो  में से जो 30 लोगो की रिपोर्ट आयी है वह पॉजिटिव मिली है। 30 पोजिटिवों में लालकुआ कोतवाली के 29 पुलिस कर्मी शामिल है। जबकि अभी कोतवाली प्रभारी के साथ ही 43 अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है।  क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के इतने मामले एक साथ आने से प्रशासन ने पूरे शहर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। उप जिलाधिकारी विवेक रॉय ने लालकुआं और आसपास के लोगों को से अपील की है कि वह अपने घरो से बाहर न निकले।  बहुत जरूरी कार्य पड़ने पर ही मास्क लगा कर व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कही जाए।