हल्द्वानी। साईं भक्ति संस्थान के द्वारा लॉकडाउन के दौरान चलाये रहे सहयोग अभियान को 60 दिन पूरे हो गए हैं। इसको लेकर गुरुवार को संस्थान से जुड़े युवाओं ने रक्तदान किया।
बंदरजुड़ा गुरुद्वारे में कृपाल सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने विकास भगत की मुहिम को सफलता और जन समर्थन मिलने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 41 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर को बाल किशन देवकी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के ब्लड बैंक के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। वहीं, कोटाबाग ब्लॉक के मुसाबंगर और बजूनिया हल्दू गांव में राशन का वितरण किया गया। इस मौके पर पारस बेलवाल, रमेश बधानी, पंकज धस्माना, विजय कांबोज, भुवन टम्टा, हरजीत सिंह, नवीन गरजोला, देवेंद्र जोशी, नवीन पंत, डूंगर मेहरा, अजमेर सिंह, विनोद पांडे आदि मौजूद रहे।