युवा कांग्रेसियों ने दिया नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन

हल्द्वानी। युवा कांग्रेस नेता अरबाज खान के नेतृत्व में बनभूलपुरा इंदिरा नगर के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान अरबाज खान ने कहा कि हल्द्वानी शहर के अंदर सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र बनभूलपुरा इंदिरा नगर है और वतर्मान समय में जो स्ट्रीट लाइटे नगर निगम द्वारा लगायी गयी है वह पर्याप्त नहीं है। बरसात के समय में लोगो को यहां असुरक्षा महसूस होती है। रात को चोरी जैसी वारदातों का भय बना रहता है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इन्दिरा हृदयेश से मांग की है कि इंदिरा नगर वार्ड न 33 बनभूलपुरा में सोर ऊर्जा लाइटें लगायी जाये। समस्या सुनने के बाद डाॅ. इन्दिरा हृदयेश ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही कार्यवाही कर काम को अंजाम दिया जाएगा। इस अवसर पर समरूल इस्लाम, फैजान सैफी, सगीर अहमद, परवेज, फरमान अली, इरफान, सलीम सलमानी, बॉबी कासिब आदि उपस्थित रहे।