हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा फिलहाल टल गई है। छह जुलाई को होने वाली यह परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यूजीसी की नई गाइडलाइन आने तक स्थगित कर दी गई हैं। विवि की अकादमिक परिषद ने कोरोना संकट पर इस बार केवल यूजी-पीजी अंतिम वर्ष के छात्रों की ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए तैयारी की जा रही थी, लेकिन देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और विवि के अध्ययन केंद्र वाले डिग्री कॉलेजों में क्वारंटाइन सेंटर बने होने के चलते परीक्षाओं पर भी संकट उत्पन्न हो गया। डिग्री कॉलेजों के नहीं खुलने और यूजीसी की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आने के चलते भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। समस्याओं के मद्देनजर विवि प्रशासन ने अग्रिम आदेशों तक परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि विवि में सैन्यकर्मी भी छात्र हैं, जो कोरोना संकट के चलते नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे छात्र यहां आते भी हैं तो उन्हें क्वारंटाइन अवधि में रहना पड़ेगा। छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कॅरिअर को देखते कदम उठाया गया है। विवि के 58 स्टडी सेंटरों में क्वारंटाइन होम बने हैं। डिग्री कॉलेज खुलने की उम्मीद थी, जो नहीं खुल पाए हैं।
यूजीसी-एमएचआरडी की ओर से भी परीक्षा को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। जब स्पष्ट दिशा-निर्देश या गाइडलाइन आ आएगी तो उसके अनुसार परीक्षाएं कराई जाएंगी।
प्रो. ओपीएस नेगी, कुलपति मुक्त विवि