व्यापारियों को विश्वास में ले कर करे कोई भी फैसला:गुप्ता

हल्द्वानी। प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामन्त्री विरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि सीपीयू द्वारा जिस तरह आज बाजारी क्षेत्र में सुबह सुबह दुकाने बंद कराने का कार्य किया है, ये बेहद ही निंदनीय है। व्यापारियो ने जब एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव  से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने जानकारी दी कि बाजार को बंद कराने के कोई भी आदेश नही दिए गए है, जनपद नैनीताल के रेड जोन में आने की वजह से बाजार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे। प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि व्यापारियो को किसी भी प्रकार से भयभीत ना किया जाय।  क्योकि व्यापारी वर्ग आपदा के इस समय में देश व जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है।