हल्द्वानी। उन्नाव से अपने गांव लोहाघाट लौटी 59 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। रिपोर्ट आते ही उन्हें जिला अस्पताल में आइसोलेट करने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि बिशुंग के एक गांव की बुजुर्ग महिला उन्नाव में अपने बेटे के साथ रहती थीं। 21 जून को वह यहां लौटी थीं। उसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया था। तबीयत खराब होने पर उनका सेंपल जांच के लिए एसटीएच भेजा था।
सीएमओ के मुताबिक उस बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। अब जिले में पॉजिटिव की तादात 54 पहुंच गई है। इनमें से 46 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।