उद्योग मित्र समिति की बैठक

बागेश्वर । औद्योगिक क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्योग बन्धुओं की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में उद्योग मित्र समिति की बैठक अयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देष दिये है कि जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनकी आर्थिकी को बेहतर करने के लिए तथा औद्योगिक ईकाई से जुड़े उद्योग बन्धुओं को उद्योग लागने के लिए बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं की जो भी समस्यायें है उनका निराकरण तत्काल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने के लिए जो भी आवेदन किये जाते है उन आवेदनों पत्रों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए तत्काल बैंको को प्रेश्शित किये जाय। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिये है कि उद्योग लगाने हेतु बैंको को ऋण उपलब्ध कराने के लिए जो आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन आवेदन पत्रों को ठीक प्रकार से जांच करें यदि किसी आवेदन पत्रों में कोई कमी पायी जाती है तो इसके लिए संबंधित आवेदन कर्ता को अवगत करायें ताकि उस कमी का निराकरण समय से हो सकें। उन्होंने निर्देष दिये है कि उद्योग विभाग एवं संबंधित बैंक आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध करायें। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को यह भी निर्देष दिये है कि वे बेरोजगार युवाआंे के मध्य जाकर उन्हें अपने उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करें, ताकि वह स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर हो सकें, इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है, ताकि बेरोजगार युवा प्रोत्साहित होकर अपना स्वरोजगार कर सकें। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग बी.सी.चैधरी ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निति के अंतर्गत 08 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 03 आवेदन पत्रों में बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति किया गया हैं, जिसमें मैसर्स थायत पोल्ट्री फार्म पुरडा को 07 लाख तथा जय धौलीनाग फिलिंग स्टेषन मुसौली बागेश्वर को 99  लाख तथा जय माॅ भगवती टेªडर्स बिलौना बागेश्वर को 16 लाख की धनराशि स्वीकृति की गयी। प्रस्तावों पर कार्यवाही गतिमान हैं। इसके अतिरिक्त उद्यमी को जागरूक कर उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं जिसके परिणाम स्वरूप 04 व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग व्यवसाय के लिए आवेदन किया गया हैं जिसमें जगदीष पाठक बागेश्वर द्वारा होटल व्यवसाय, अमित कुमार मिनरल वाटर, पंकज सिंह रेडीमेट गारमेन्टस तथा नैन सिंह द्वारा डेयरी उद्योग के लिए आवेदन किया गया हैं, जिसमें सभी आवेदन पत्रों पर ष्शीघ्र ही  औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करायी जायेगी।