हल्द्वानी। ठेले, रेहड़ी, टेम्पो वालों को कारोबार करने के लिए छूट देने की मांग पार्षदों ने की है। उन्होंने उपजिलाधिकारी विवेक राय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर समस्या के समाधान की मांग की है।
बता दे कि लॉकडाउन के बाद से ही ठेले, रेहड़ी, ऑटो, रिक्शा आदि से जुड़े लोगों का काम लगभग बंद चल रहा है। जिसके चलते इन लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है। नगर निगम के पार्षदों ने एसडीएम से शीघ्र ही गरीब वर्ग के लोगों के लिए नीति बनाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद मुन्नी कश्यप, राजेंद्र जीना, जीशान परवेज, इस्लाम मिकरानी, तौफीक अहमद, रईस वारसी आदि शामिल थे।