हल्द्वानी। रविवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश से शहर के सब्जी फल ठेले-फड़ व्यापारियों के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर उन्हें लॉकडाउन के कारण व्यापार बंद होने से उत्पन्न आर्थिक संकट के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि लॉकडाउन के बाद से सब्जी मंडी सहित शहर के सभी ठेले व फड बंद करवा दिए गए हैं। 74 दिन से ज्यादा दिन बीतने जा रहे है। ऐसे में इतने लंबे समय तक बिना कामकाज के परिवार का भरण पोषण करना मुशिकल हो गया है। नेता प्रतिपक्ष ने तुरंत कमिशनर कुमाऊं, जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी को फोन कर वार्ता की। डॉ. इंदिरा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता की है। कमिशनर व डीएम ने बताया है कि नई गाइडलाइन के बाद शहर में मंडी, ठेले एवं अन्य कारोबार को अनुमति दी जाने की कार्यवाही चल रही है। नेता प्रतिपक्ष ने सभी व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इस दौरान जावेद वारसी, हरीश माहेश्वरी, अजय साहू, आफताब खान, गोपाल गोस्वामी, पिंटू, जाबिर, नाजिम, इमरान आदि मौजूद रहे।