हल्द्वानी। लॉकडाउन पीरियड में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था लिटिल मिरेकल्स फाउंडेशन टीम थाल सेवा ने मंगलवार को तीन दिव्यांगों को व्हील चेयर व बैसाखी वितरित कर पुण्य कमाया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक बाबू लाल गुप्ता के सहयोग से यह पुनीत कार्य किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल गुप्ता के साथ गिरीश गुप्ता, दिनेश मानसेरा, राजीव बग्गा, राजीव वाही, संजय बग्गा, प्रवीण मित्तल, अतुल वर्मा, उमंग वासुदेवा, महिपाल सिंह, लव कुश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
थाल सेवा ने तीन दिव्यांगों को दिए व्हील चेयर