हल्द्वानी। विवाह समारोह व्यापारी संघर्ष समिति के बैनर तले टेंट और कैटरिंग कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में व्यापारियों का कहना था कि लॉकडाउन के चलते उनका कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है।जिसके चलते उनके सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। ज्ञापन देने वालों प्रकाश भट्ट, हर्षवर्धन पांडे, भोलादत्त भगत, विजय बिष्ट, नंदू कर्नाटक, हरिओम गुप्ता, शुभाष कश्यप, हेम भगत, अनिल आर्या, धीरज पांडे आदि शामिल रहे।