हल्द्वानी। पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों पर जिला बदर की कार्रवाई की है।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया आरोपी समीर पुत्र इकबाल निवासी वार्ड नम्बर 20 नमरा मस्जिद के पास उत्तर उजाला, मुनीर पुत्र स्व. वसीर अहमद निवासी लाइन नम्बर 5 बैजरान मस्जिद के पास और आरिफ उर्फ कल्लू पुत्र इसरार निवासी गफूर बस्ती वार्ड नम्बर 24 लम्बे समय से क्षेत्र में स्मैक तस्करी के कार्य में सक्रिय रहे हैं। इनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए इन्हें जिला बदर किया जाएगा।