सिंचाई विभाग ने किया नाले का निरीक्षण

भीमताल। हफ्ता भर पहले बरसात से पूर्व तालाब में आने वाले नालों की सफाई की माँग भीमताल नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने सरकार के समाधान पोर्टल पर दर्ज की थी जिस पर पिछले पांच दिनों से नाले में झाड़ी का कटान सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है। साथ ही बृजवासी ने दर्ज समस्या में ड्रेन ए नाले की गाद मिट्टी निकाने जाने कि भी माँग की थी उनकी माँग को देखते हुए आज सिंचाई विभाग के सहायक कनिष्ठ अभियंता नीरज सिंह ने समाज सेवी पूरन बृजवासी को साथ लेते हुए पूरे ड्रेन ए नाले का मौका मुआयना किया एवं जिन जगहों पर मिट्टी गाद भरी हुई थी उन जगहों को चिन्हित किया। सहायक कनिष्ठ अभियंता ने विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नाले के चैड़े पाटो में चिन्हित की गयी सभी जगहों की गाद मिट्टी निकाले इसके अलावा बृजवासी ने अपनी पूर्व की माँग ड्रेन ए नाले में जाल लगाने की भी विभाग को याद दिलाई। जिसके फलस्वरूप कनिष्ठ अभियंता नीरज सिंह ने बृजवासी को पूर्ण आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जाल, गाद-मिट्टी और पूरे नाले की सफाई का कार्य पूरा कर दिया जायेगा और तालाब में गन्दगी गाद मिट्टी आने को रोका जा सकेगा।