सीपीयू की हड़बड़ी बड़ा देती गड़बड़ी
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के रेड ज़ोन में आने के बाद सोमवार को दुकाने खोलने व लॉकडाउन के नियमो को लेकर संशय पूरी तरह बना रहा, वहीँ व्यापारियों को दुकाने खोलने को लेकर सीपीयू का विरोध झेलना पड़ा।  आधी अधूरी जानकारी के साथ फिल्ड में उतरे सीपीयू कर्मियों ने मटर गली, गुरुनानकपूरा, रेलवे बाजार, चोरगलिया रोड की सभी दुकानों को सख्ती से बन्द कराना शुरू कर दिया। इसके पीछे उन्होंने जनपद नैनीताल में रेड जोन घोषित होना बताया। उनका कहना था कि अब सिर्फ आवश्यक सेवा वाली दुकानों को खोलने की ही इजाजत है। वही व्यापारियों नेताओ जब पुलिस के आला से दूरभाष पर संपर्क साधा तो उन्हें बताया गया कि दुकाने खुलने का समय पूर्व की भाँति प्रातः सात बजे है, लेकिन बन्द करने का समय बदलकर सायं चार बजे निर्धारित किया गया है। पुलिस अधिकारीयों द्वारा दी गई  जानकारी के बाद सीपीयू की बाजार क्षेत्र में व्यापारियों के बीच खासी किरकिरी हुई। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने मुनादी करा के व्यापारियों से अपनी दुकाने खोलने की अपील की। तब जाकर बाजार खुलना शुरू हुआ। वही बाजारी क्षेत्र के मंगलपड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश नेगी और बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने अपने-अपने क्षेत्रो में स्थित दुकानो को खुलवाने में व्यापारियों की मदद की।