सतपाल महाराज के खिलाफ हो गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज: बिनवाल
हल्द्वानी। युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आँखों में काली पट्टी बांधकर  धरना दिया। इस दौरान युथ कांग्रेस के जिला संयोजक उमेश बिनवाल ने कहा कि होम क्वारंटाइन किए जाने के बावजूद पर्यटन मंत्री बैठक में शामिल हुए।

इस पर उनके खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण पाल के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग उठाई। धरना देने वालों में सुरेंद्र हिमांशु गांधी, ओम शर्मा, पूरन बिष्ट, रोहित बिनवाल, हिमांशु जोशी, फैजान अहमद, अरबाज खान, हेम बिनवाल आदि लोग शामिल रहे।