हल्द्वानी। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरमाउण्ट वैलफेयर एजुकेशनल सोसायटी ने हल्द्वानी विकास खण्ड के ग्राम बसानी व नैनीताल विकास खण्ड के ग्राम नाईसेला में जाकर लोगों को जागरूक किया और इस दौरान कई लोगों को मास्क भी बांटे। सोसायटी के लोगों ने ग्रामीणों को कोरोना जैसी महामारी के रोकथाम के लिए बचाव के उपाय बताये। उन्होंने कहां कि सामाजिक दूरी बनाकर व समय-समय पर हाथ धोने के साथ-साथ नियमित रूप मास्क को अवश्य पहनें। तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। ग्रामीणों को बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, इसके अलावा बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखनी चाहिए। साथ ही बताया कि बीमारी के लक्षण होने पर शीघ्र ही अस्पताल या स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करें। कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामीणों की कोरोना महामारी को लेकर चल रही शंकाओं का समाधान भी किया। इस कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह क्वीरा, उपाध्यक्ष श्रीमती जीवन्ती तड़ागी, सचिव श्रीमती वनिता क्वीरा व डा. अरविन्द जोशी थे।
सरमाउण्ट वैलफेयर सोसायटी ने बांटे मास्क