संघर्ष समिति ने लगाया सरकार पर अनदेखी का आरोप
हल्द्वानी। विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सरकार पर उनके प्रति बेरुखी अपनाने का आरोप।लगाया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही व्यापारियों के हित में नहीं सोचा गया तो संघर्ष समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। 

समिति के मुख्य संयोजक नवीन पांडे सन्नू ने बताया कि सरकार न तो हमारे कारोबार को खोलने के प्रति कोई दिलचस्पी ले रही है और न ही किसी तरह की सहायता दे रही है। यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो विवाह समारोह से संबंधित व्यापारी आंदोलन को मजबूर होंगे। सह संयोजक रूपेंद्र नागर ने कहा कि व्यापारियों का गत 6 माह से काम बंद है। वे कहां से मजदूरों को खिलाएं और उनके परिवार को खर्चा दें और कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करें। कहा कि प्रदेश के जिम्मेदार नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में व्यापारियों के पास आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है।