रोडवेज कर्मियों ने किया आँखों और हाथ में काली पट्टी बाँध प्रदर्शन
हल्द्वानी। रोडवेज कर्मियों को दो माह से वेतन न मिलने से गुस्साएं उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने आज रविवार को काठगोदाम डिपो परिसर में अपनी आँखों व हाथ में काली पट्टी बाध कर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा कि कोरोना काल में  रोडवेज कर्मचारी कोरोना वोरियर्स के रूप में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे है, इसके बाउजूद प्रदेश सरकार ने उनका पिछले दो माह (अप्रैल व् मई) का वेतन  नही दिया है। जिसके चलते उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है और कर्मचारियो को कई कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालो में  प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै के साथ काठगोदाम शाखा मंत्री मनोज भट्ट, कैलाश कांडपाल, वाईपी काम्टे, सूरज कुमार, शशिकांत गौतम, नीरज कन्याल, किशोरी लाल, धर्मेंद्र क़्वैराली, संदीप सिंह, हेमंत गड़िया, राकेश कुमार, राजवीर सिंह, ब्रजेश सिंह, बनवारी लाल, प्रदीप भट्ट, दिग्विजय सिंह, ललित पांडे, मो जाहिद, गिरीश पांडे, जीवन आर्या, दीपक कुमार, हेम महतोलिया, गजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह आदि थे।