रोडवेज कर्मचारियों ने किया काले फीते बांध कर विरोध प्रदर्शन

हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने हल्द्वानी बस स्टेशन में यूनियन के कैम्प कार्यालय में विगत दो माह से वेतन न मिलने से   काले फीते बाधकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।पदाधिकारियो ने    कर्मचारियों को  अप्रैल-मई का वेतन भुगतान करने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की भांति रोडवेज कर्मचारियों ने भी करोना काल में लगातार ड्यूटी कर राज्य सरकार के आदेशों का पालन किया है इसके बावजूद भी कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है कर्मचारियों का कहना है कि अब तक अप्रैल-मई  का वेतन नहीं मिल पाया। इससे कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियो को परिवार के पालन-पोषण में काफी परेशानी उत्पन्न हो गई है, रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर व कर्मचारियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी बाहरी राज्यों से लोगों को लाने का काम रहे हैं  लेकिन निगम प्रबंधक ने कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं दिया है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है कर्मचारियों को अपना जीवन यापन करने में आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
वही विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल शुरू की जानी चाहिए कई कर्मचारी बगैर प्रमोशन के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं, रिटायर कर्मचारियों को लंबित देयकों का भुगतान करने की मांग की,निगम प्रबंधक पर जानबूझकर देरी से प्रमोशन न करने का आरोप लगाया ,  कर्मचारियों के वेतन से एलआईसी, ईपीएफ का पैसा लगातार काटा जा रहा है परंतु जनवरी माह से ईपीएफ अभी तक जमा नहीं हुआ है वह कर्मचारियों के एलआईसी का पैसा भी जमा नहीं किया जा रहा है, वही ऋण सहकारी समिति जिससे कर्मचारी अपनी आजीविका चलाते थे का भी पैसा वेतन से काटा गया है, परंतु अभी तक जमा नहीं किया गया है जिससे इस विपदा की घड़ी में कर्मचारियों को ऋण भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहां कोरोना माहामारी को देखते हुऐ कर्मचारियो से आपसी दूरी रखने का विशेष ख्याल किया गया। ये विरोध पूरे प्रदेश  में किया जा रहा है और वेतन न मिलने तक जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, क्षेत्रीय मंत्री राम अवध यादव, हल्द्वानी डिपो के शाखा मंत्री ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह,रजनीश कुमार, अख्तर चौधरी, के के यादव, अफसार अंसारी, आफताब,भूपेंद्र राठी, मो इमरान, सन्तोष कुमार, सुनील जोशी, रामप्रकाश यादव, मोहन चंद, मनीष सती, नवीन पांडे, बी सी पंत, इकबाल अहमद सहित यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने विरोध प्रकट किया।