हल्द्वानी। सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति की मांग नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जिन लोगों को मार्च, अप्रैल व मई का वेतन नहीं मिला है, सरकार उन्हें वेतन दिलाने की व्यवस्था करे।
शुक्रवार को प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से डॉ इंदिरा ने कहा कि महामारी की मार से आमदनी के साधन न के बराबर हो रहे हैं, पर सरकार इस ओर बिलकुल भी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है। शासन की ओर से सरकारी नौकरियों के संबंध में लगातार विरोधाभासी बयान आ रहे हैं। पूर्व में जारी शासनादेश में कहा गया कि सरकार नई नियुक्ति नहीं करेगी। अब जनता के दबाव में इस शासनादेश में संशोधन कर कहा गया कि जो पद रिक्त हैं, उन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने सरकार से निवदेन किया कि प्रदेश में सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएं, जिससे कि बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके।