पूर्व सीएम के भाई के पेट्रोल पम्प में बाइक सवार बदमाशो ने की लाखों की लूट
हल्द्वानी/बाजपुर। बाईक मे पेट्रोल डलवाने के बहाने आए तीन बदमाशों ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के भाई इन्दर सिंह हुड्डा के पेट्रोल पम्प पर तैनात दो कर्मियों को तमंचों की बटो से घायल कर साढ़े सात लाख रूपये की नगदी के साथ ही दो मोबाइल फोन व बैंक चैक बुक लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गये। पूरी वारदात पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर के रामराज रोड़ स्थित हरियाणा के पूर्व सीएम के भाई इन्दर सिंह हुड्डा के पेट्रोल पम्प में बीती देर रात करीब ढेड़ बजे तीन बदमाश बाईक में सवार होकर पेट्रोल डलवाने पहुंचें। इस दौरान उन्होंने बाईक में दो सौ रूपये का पेट्रोल भी डलवाया। बदमाशों से रूपये लेने के उपरान्त जैसे ही पेट्रोल पम्प कर्मी आॅफिस की तरफ मुड़ा तो बदमाशों ने तमंचे की बटों से उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये। इतना ही नहीं बदमाशों ने चाबी ना देने पर पम्प में स्थित आॅफिस का दरवाजा तोड़ दूसरे कर्मचारी दिनेश को भी जमकर पीटा। इस दौरान एक बदमाश ने अलमारी का लाॅक तोड़कर अन्दर रखी करीब साढ़े सात लाख रूपये की नगदी व हस्ताक्षरयुक्त चैक बुक अपने कब्जे में ले ली। इतना ही नहीं बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों से मोबाइल फोन के साथ ही उनके जेब में रखी नगदी भी लूट ली और फरार हो गये। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का बारिकी से जायजा लिया। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पेट्रोल पम्प के मैनेजर संजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है।