हल्द्वानी। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती क्रिकेटर का शव बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मिलने से जहाँ परिजनों में कोहराम है, वहीँ पुलिस की जाँच अब पीएम रिपोर्ट के करीब आ कर थम गई है।
बता दे कि रविवार को कुसुमखेड़ा स्थित आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में खटीमा निवासी 35 वर्षीय क्रिकेटर देवेन्द्र सिंह पुत्र मनोहर सिंह का शव बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मिला था। उसे बीते दिसम्बर माह में केंद्र में भर्ती कराया गया था।केंद्र के स्वामी राजीव जोशी का कहना था कि देवेन्द्र पिछले कुछ दिनों से कमजोरी महसूस कर रहा था। कल बाथरूम में उसका पाँव फिसल गया और इसकी मृत्यु हो गई।
यहाँ बता दे कि देवेन्द्र एक बेहतर क्रिकेटर था, जिसने कई रणजी खेल प्रदेश का नाम रोशन किया था। उसके दो छौटे बच्चे भी है। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी लटवाल का कहना था कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठेगा।