पर्यटन नगरी नौकुचियाताल मुख्य मोटर मार्ग के उड़े चिथड़े 


हल्द्वानी/ भीमताल।  पिछले 20 वषों से विभाग की अनदेखी व हल्की सी बारिस में जल भराव व थोड़ी सी धूप में धूल ने नौकुचियाताल के क्षेत्रवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से हार कर समाज सेवी बृजवासी ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर 6 किमी सड़क के डामरीकरण के लिये गुहार लगाई है। समाजसेवी बृजवासी ने बताया कि मिनी लेक सिटी भीमताल से 6 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य पर्यटन मोटर मार्ग कुचियाताल पर जगह-जगह सड़क का हाल बेहाल है। जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। हल्की सी बारिस व थोड़ी सी धूप में जल भराव एवं धूल से पैदल यात्रियों, यातायात एवं रोड किनारे घरों को आये दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, रोड की उड़ती धूल लोगों के घरों के भीतर तक जा रही है साथ ही 6 किमी. मोटर मार्ग पर रोड साइड किनारे की दीवारें गिरी पड़ी है, जो दुर्घटना को दावत दे रही है। समाज सेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि क्षेत्रवासियों व पर्यटन स्थल की मुख्य माँग को देखते हुए कई बार लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन के सामने प्रमुखता से तथ्यों के आधार पर डामरीकरण व दीवारों को सही कराने की मांग रखी लेकिन बजट का हवाला और माँग को नकारते हुए अब तक पर्यटन स्थल नौकुचियाताल की मुख्य माँग को अनदेखा रखा, जिसके चलते बृजवासी ने नौकुचियाताल पर्यटन मुख्य मार्ग की दुर्दशा को देखते हुए मुख्यमंत्री समाधान पोर्टेल पर डामरीकरण व टूटी हुई दीवारों को सही कराने की मांग रखी है। समाज सेवी पूरन बृजवासी ने माँग करते हुए कहाँ है कि पिछले दो दशकों में नौकुचियाताल पर्यटन मार्ग का डामरीकरण 6 किमी. एक साथ आज तक नहीं हो पाया है। जिस कारण इस सड़क की हालत से सालभर सभी को जूझना पड़ता है।