पांच दवा विक्रेताओ का लाइसेंस किया निरस्त
हल्द्वानी।  डॉक्टर के पर्ची  न लिखने के बाउजूद बुखार, सर्दी और एंटीबायोटिक्स की दवा बेच रहे पांच दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। आरोप है कि इन दवा विक्रेताओं के पास दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर भी मेनटेन नहीं था। मंगलवार को हल्द्वानी के बेस और महिला अस्पताल के आसपास के दवा विक्रेताओं के यहां ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने छापेमारी करते हुए सर्दी, जुकाम, बुखार और एंटीबायोटिक्स दवाएं बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचती देखी गई।  इन दवाओं की बिक्री का रिकॉर्ड भी रखना अनिवार्य है। इन नियमों की जांच के लिए हल्द्वानी में 11 दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इसमें छह दवा विक्रेताओं के यहां सभी बिंदु पूर्ण पाए गए। मगर पांच दवा विक्रेताओं के पास न स्टॉक मेनटेन था न वह डॉक्टरों की पर्ची की जानकारी दे पाए। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया जाएगा। लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना ठीक नहीं होगा।