नोडल अधिकारी ने लिया कोविंड-19 की व्यवस्थाओं जायजा

बागेश्वर। जनपद में कोविंड-19 क्वारंटीन सेंटरों एवं कोविंड केयर सेंटरों में की गयी व्यवस्थाओं का जायजा उत्तराखंड षासन द्वारा जनपद बागेष्वर हेतु नामित नोडल अधिकारी सुन्दर लाल सेमवाल द्वारा कोविंड-19 के लिए की गयी व्यवस्थाओं का संबंधित अधिकारियों  के साथ जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने  ट्रामा सेंटर में बनायें गयें कोविंड-19 चिकित्सालय का जायजा लिया जिसमें कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु की गयी व्यवस्थाओं को भी देखा। जिसमें चिकित्सालय में सभी व्यवस्थायें दूरस्थ पायी गयी। इसके पष्चात कोविंड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। नोडल अधिकारी ने सभी केयर सेंटरों में की गयी व्यवस्थाओं पर संतोश व्यक्त करते हुए क्वारंटीन कियें गयें व्यक्तियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के लिए जिला प्रषासन की सराहना की । उन्होंने कोविंड केयर सेटरों में रखे गयें व्यक्तियों की प्रतिदिन कांउसंिलंग करने के निर्देष स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दियें। उन्होंने भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी होने वाली कोविंड-19 का अनुपालन कराते हुए सोषल डिस्टेसिंग, माॅस्क तथा सेनेटाईजर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने अवगत कराया हैं कि जनपद में आ रहें प्रवासियों को डाटा फींड कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देषन में विकास खंडवार खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं तथा नगर पालिका बागेष्वर व नगर पंचायत कपकोट हेतु समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं।उन्होंने कहा कि जनपद में कोविंड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी समुचित व्यवस्थायें करायी गयी हैं, जिसमें जनपद में 10 कोविंड केयर सेंटर तैयार कियें गयें हैं जिसमें 534 से अधिक बैंडों की व्यवस्था की गयी हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में सभी व्यवस्थायें दूरस्थ की गयी हैं। जिसमें आई0सी0यू0 बैंड एवं पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन उपलब्ध हैं। वर्तमान समय में 12 एंबुलेंस एवं पांच 108 वाहन उपलब्ध हैं। तथा जनपद मंे आ रहें प्रवासियों को होम, फैसीलिटी एवं संस्थागत क्वाारंटीन सेंटरों में  सभी आवष्यक सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं तथा उनके देख-रेख के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम निगरानी समिति का गठन के साथ ही बी0आर0टी0व सी0आर0टी0 के अलावा प्रचार-प्रसार टीम तथा स्वास्थ टीम का भी गठन किया गया हैं जो निरन्तर अपने-अपने क्षेत्रों में क्वारंटीन में रह रहें प्रवासियों की  निगरानी कर रहें हैं।