बागेश्वर । के.एन.तिवारी ने आज विकास भवन में बनाये गये कांटेक्ट ट्रेसिंग कन्ट्रोल रूम में किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करते हुए सहायक नोडल अधिकारी एवं तैनात कार्मिकों को निर्देश दिये है कि कोरोना संक्रमण के कारण जनपद में आये प्रवासी जो होम, फैसिलिटी एवं संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटाइन किये गये है उनका एक्टीव सर्विलांस शतप्रतिशत हो, तथा उनकी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एवं क्वारंटाइन में रहने वालों की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त करें। यदि कोई व्यक्ति क्वारंटाइन अवधि में नियमों का उलंघन करता है तो ऐसे व्यक्तियों की जानकारी भी उपलब्ध कराये ताकि उनके विरूद्ध नियमों का पालन न करने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि सभी कर्मचारी अभिलेखों का रख रखाव ठीक प्रकार से रखें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी प्रवासी का मोबाइल नंबर न लगने की स्थिति में संबंधित ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त की जाय, साथ ही ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों से भी बात करते हुए संबंधित प्रवासियों के संबंध में जनाकरी लें। उन्होंने सहायक नोडल अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी एवं दायित्व सौंपे गये है उनका निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदया द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये है कि क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासियों का शतप्रतिशत एक्टीव सर्विलांस सुनिश्चित कराया जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
नियमों का उलंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही