हल्द्वानी। कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी की नई कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने आज नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात कर ठेकेदारो के समक्ष आ रही समस्याओ से अवगत कराते हुए उसके निस्तारण की गुहार लगाई। संगठन के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया कि टेण्डर कार्य पूर्ण होने के बाउजूद भी अभी तक विभाग ने कई ठेकेदारो के बिलो का भुगतान नही किया है।
उनका कहना था कि लंबित भुगतानों के कारण ठेकेदारों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने ठेकेदारो को भरोसा आश्वस्त किया कि वे ठेकेदारों के लंबित भुगतान सहित सभी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास करेंगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष से मिलने वालो में कैलाश शाह, डॉ मयंक भट्ट, हरीश आर्या, घनश्याम पाठक, भूपेंद्र कनवाल, संजय उपाध्याय, धर्मेंद्र शर्मा, राहुल झिंगरन, इसरार, उमेश पनेरू, इकराम, मो. हनीफ, किशोर महरा आदि थे।