बागेश्वर । कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने देष को जा रहें नेपाल मूल के प्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा उन्हें उनके वतन को भेजे जाने का क्रम निरन्तर जारी हैं इसी क्रम में आज नेपाल मूल के 57 मजदूरों को 08 मैक्स वाहनों के माध्यम से स्थानीय डिग्री कॉलेज परिसर से उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों का स्थानीय डिग्री कॉलेज परिसर से विधिवत रूप में स्वास्थ परीक्षण व चाय, नाश्ता उपलब्ध कराने के उपरान्त उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। इन मजदूरों को रवाना करने से पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिग आदि के बारे में जानकारी देते हुए निर्धारित एस.ओ.पी. के अनुरूप बस के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर ए.के.जाॅन, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या आदि मौजूद रहें।
नेपाल मूल के 57 मजदूर अपने घर को रवाना