नीलकण्ठ अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, अस्पताल में मची अफरा तफरी
हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्ष के बुजुर्ग की रविवार सुबह मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग हल्द्वानी के बनभूलपुरा के रहने वाले थे।  प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पेट और छाती में तकलीफ के बाद परिजनों ने बुजुर्ग को डॉ सुशीला तिवारी के समीप नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया था। संदिग्ध लक्षण देखकर अस्पताल प्रशासन ने मरीज का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा था। शनिवार देर शाम मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। मगर तबीयत लगातार बिगड़ने पर मरीज को रात को वेंटिलेटर पर रख दिया गया, जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। नगर में किसी भी निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत का यह पहला मामला है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत के अनुसार निजी अस्पताल में दम तोड़ने वाले मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ क्वारंटाइन किए जा रहे हैं। मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में बुजुर्ग कोरोना संक्रमित कैसे हुआ, इसकी जांच करवाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग कर पता कर रही है।