नम आँखों से दी पत्रकार दानिश खान को श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल इकाई के जिलाध्यक्ष स्वर्गीय दानिश खान की शोक सभा आज तिकोनिया स्थित मीडिया सेंटर ( संतुष्टि होटल )में हुई। इस दौरान स्वर्गीय दानिश खान की स्मृति को याद करते हुए पत्रकार साथियों द्वारा उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में पत्रकार गौरव गुप्ता,डॉ अवधेश तिवारी, भूपेंद्र रावत, सर्वेंद्र बिष्ट, नवनीत सिंह, सावेज खान, तारा जोशी,  गोविंद बिष्ट, अंकित शाह, विनोद कांडपाल, शेर अफगान, सुमित जोशी, शरद पांडे, भावनाथ पंडित, अतुल अग्रवाल, सरताज आलम, संजय स्वार, दीपक भंडारी पत्रकार साथी मौजूद रहे। सभी ने स्वर्गीय दानिश खान के साथ बिताए हुए पलो को याद करते हुए उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।