हल्द्वानी। जनपद नैनीताल को रेड जोन घोषित करने को प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने गलत निर्णय करार दिया है। उन्होंने पुरे मामले में आश्चर्य व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से वार्ता की। साथ ही नवनियुक्त कमिशनर कुमाऊं श्री अरविन्द हयांकि से भी इस निर्णय की समीक्षा को कहा।
प्रेस को जारी एक बयान में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि नैनीताल जिले में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत के प्रवासी पहुंच रहे हैं। इनकी जांच एवं उपचार का हल्द्वानी में हो रहा है। ऐसे में नैनीताल को रेड जोन में शामिल करना समझ से परे है।