नैनीताल बीडी पाण्डेय अस्पताल के चिकित्सक कोरोना की चपेट में
नैनीताल/ हल्द्वानी। नैनीताल बीडी पांडेय चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें टीआरसी सैन्टर में क्वारंटाइन किया गया है। इस घटना से जनपद नैनीताल के स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है। चिकित्सक कोविंड-19 और लॉकडाउन के चलते लगातार अस्पताल में अपनी सेवा अभी तक दे रहे थे और उनके द्वारा क्वारंटाइन सैन्टर में रखे गए लगभग 12 सौ लोगो का टेस्ट व स्वास्थ्य परीक्षण लगातार किया जा रहा था। पिछले दो दिनों से चिकित्सक कुछ परेशानी सी महसूस कर रहे थे। उसी को देखते हुए उनका रैपिड टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव आया। चिकित्सालय प्रमुख डॉ केएस धामी ने बताया की डॉक्टर के इतिहास को देखते हुए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसी के साथ चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों के रैपिड टेस्ट किये जा रहे है।