मंडी शुल्क वापस नहीं लिया तो व्यापारी करेंगे आंदोलन: फसर्वाण
हल्द्वानी। प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने  राज्य सरकार से मंडी के अंदर लिया जाने वाला मंडी शुल्क वापस लेने की मांग की है, ऐसा न करने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने सरकार से मांग की है कि केन्द्र सरकार ने काश्तकारो की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूरे देश मे मंडी शुल्क हटा दिया है जो एक सराहनीय कदम है। पीएम के इस निर्णय का प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल दिल से स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि ठीक इसके  उलट उत्तराखण्ड की मंडी समितियां दो प्रतिशत टेक्स वसूल रही है। जो किसानों के साथ ही मंडी के व्यपारियो के साथ भी अन्याय है। श्री फर्स्वाण ने कहा कोरोना काल के चलते पहले से ही व्यापारियों की कमर टूट गई है, काश्तकार कर्ज के बोझ तले दब गया हैं। ऐसे में दो प्रतिशत टेक्स लगने से महंगाई बड़ जायेगी। उन्होंने जनहित में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रावत से  राज्य की सभी मंडियों से मंडी शुल्क वापस लेने का अनुरोध किया है। तथा ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।