मैग्नेसाइट लिमिटेड ने दिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रूपये


बागेश्वर । अल्मोंड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड के मैनेजिंग डारेक्टर वाई. के. शर्मा ने जिलाधिकारी रंजना राजगुरू को कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रूपये धनराशि का चैंक दिया है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने के लिए अल्मोंड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम के लिए हम सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा तभी हम इस संक्रमण को रोकने में विजय पा सकेंगे, जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा हैं।