हल्द्वानी। घास काटने जंगल गई महिला पर गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया। गुलदार के हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुची वन विभाग की टीम व पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पीएम के लिए भिजवा दिया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले काठगोदाम के सोनकोट मे गांव निवासी 60 वर्षीय भगवती देवी पत्नी पूरन सिंह पर आज मंगलवार की सुबह गाँव के पास ही स्थित भुमिया मंदिर के निकट गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया। बताया गया है कि गुलदार ने महिला के गर्दन पर वार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुची। महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर उसे पीएम के लिए भेज दिया। इधर वन विभाग कर्मियों ने बताया कि सोनकोट क्षेत्र में गुलदार के हमले में मौत का यह पहला मामला है। पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतका घास काटने के लिए यहाँ आयी थी। क्षेत्र की महिलाये अक्सर यहाँ घास काटने जाती है। इधर इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।