हल्द्वानी। रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिटी अपने बैंक खाते में आने का इन्तजार कर रहे उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। जनपद नैनीताल के 1 लाख 62 हजार उपभोक्ताओं के बैंक खाते में मई माह की रसोई गैस सब्सिटी नही डाली जायेगी। मई माह में रसोई गैस के दाम कम होने के कारण गैस कंपनियों ने यह निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि गैस की कीमते प्रतिमाह की पहली तारीख को निर्धारित होती है। कीमत निर्धारित होने के बाद यह उसी दिन से लागू भी हो जाती है। मई में रसोई गैस की कीमत 581 रुपये 50 पैसे थी। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के डीजीएम गैस प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि उच्च स्तर से प्राप्त आदेश के अनुसार ही मई माह की गैस सब्सिटी उपभोक्ता के खाते में नहीं डाली जायेगी। उन्होंने बताया कि जून में जो भी उपभोक्ता रसोई गैस सिलेंडर लेंगे उनके बैंक खाते में सब्सिटी जायेगी। क्योकि जून से रसोई गैस की कीमते बढ़ गई है।